कायाकल्प योजना के तहत विद्यालय में इंटरलॉकिंग व छत निर्माण का शुभारंभ

Oct 8, 2025 - 19:28
 0  63
कायाकल्प योजना के तहत विद्यालय में इंटरलॉकिंग व छत निर्माण का शुभारंभ

कोच (जालौन) नगर के वार्ड नंबर 5 में विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद द्वारा 15वें वित्त आयोग से स्वीकृत बजट के तहत लगभग 8 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग सड़क व विद्यालय की छत का निर्माण कार्य शुरू कराया गया है दिन बुधवार को पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने विधिवत भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया

इस दौरान पालिकाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के सीएम का संकल्प हैं कि हर विद्यालय का कायाकल्प हो उसी के तहत नगर के प्रत्येक वार्ड में आवश्यक विकास कार्य कराए जा रहे हैं नगरवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना नगर पालिका का मुख्य उद्देश्य है वार्ड नंबर 5 में इंटरलॉकिंग बनने से स्थानीय लोगों को जलभराव और आवागमन की समस्या से राहत मिलेगी वहीं विद्यालय की छत बनने से बच्चों को बेहतर शिक्षा का वातावरण मिलेगा 

भूमि पूजन कार्यक्रम में जेई अरुण कुमार अलिकेश अवस्थी अशोक गुर्जर शकील अंसारी ठेकेदार संजय व तुषार मौजूद रहे विद्यालय की ओर से प्रभारी फिरोज ने पालिकाध्यक्ष का आभार जताया और कहा कि इस निर्माण कार्य से विद्यालय की वर्षों पुरानी समस्या दूर होगी

पालिकाध्यक्ष ने सभी से आग्रह किया कि नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में सहयोग करें नगर पालिका आगे भी नागरिकों की जरूरतों के अनुरूप विकास कार्य कराती रहेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow