चक्कर आने से अचानक से गिरी बी एल ओ सी एच सी में कराया भर्ती
कोंच (जालौन) एस आई आर का कार्य समय से पूर्ण कराये जाने की प्राथमिकता शासन की है जिसके कारण बी एल ओ पर अत्यधिक मानसिक दबाब है और यह दबाव बी एल ओ को परेशान भी किये हुए है इसी दबाव के चलते दिन सोमवार को ग्राम बसोव निवासिनी रजनी पाल पत्नी सन्तोष कुमार निर्वाचन सूची से सम्बंधित कार्य करते समय उस समय गिरकर बेहोश हो गयीं जब उनकी अत्यधिक कार्य के दबाव में तबियत बिगड़ गयी और उन्हें अचानक से चक्कर आ गया जैसे ही लेखपाल संघ भवन में कार्य कर रहे अन्य कर्मचारियों ने ने देखा तो तत्काल ही उनकी तरफ दौड़ पड़े और उन्हें उठाकर नायब तहसीलदार की गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज हेतु भेज दिया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर लिया और उन्हें अपनी निगरानी में रखे जाने की बात कही वहीं डॉक्टर ने बताया कि रजनी की स्थिति नियंत्रण में है और जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
What's Your Reaction?
