छोटी रतनगढ़ बाली माता मंदिर में लगने बाले मेले की व्यबस्था को अधिकारियों ने देखा

कोंच (जालौन) छोटी रतनगढ़ बाली माता मंदिर के नाम से मशहूर देवी माँ के मंदिर पर ग्राम सलैया में प्रति बर्ष मेले का आयोजन होता है जिसमें हजारों की संख्या में भक्तगढ़ आकर पूजन अर्चन कर माता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं उक्त मेले में सर्प दंश से पीड़ित भी पहुंचकर माता के दर्शन पाकर सर्प दंश से मुक्ति पाते हैं और यह मेला प्रतिबर्ष दीपावली पर्व के अगले दिन ही आयोजित होते हुए दौज तक चलता है इसी मेले की चाक चौबंद व्यबस्था रखने के लिए दिन गुरुबार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद उपखण्ड अधिकारी बिधुत रविन्द्र कुमार एई पी डब्ल्यू ङी के साथ ग्राम सलैया स्थित छोटी रतनगढ़ माता मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया जहां पर यात्रियों की पार्किंग व्यबस्था पुलिस व्यबस्था व्यबस्थित यातायात व्यबस्था गढ्ढा मुक्त सड़क सहित साफ सफाई के निर्देश देते हुए जल्द से जल्द व्यबस्था चाक चौबंद किये जाने की बात कही।
What's Your Reaction?






