सभाषद ने पशु डॉक्टर पर अभद्रता करने का लगाया आरोप

कोंच (जालौन) गाय के इलाज के लिए जब सभासद ने पशु डॉक्टर को तो डॉक्टर ने शालीनता न दिखाते हुए गाय का इलाज करना तो दो अभद्रता पर उतर आया और बीमार गाय को एम्स ले जाने की बात कही।
मोहल्ला गांधीनगर वार्ड नंबर 1 सभासद महेंद्र सिंह कुशवाहा ने दिन गुरुवार को उप जिला अधिकारी ज्योति सिंह को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 15 अक्टूबर 2025 शाम 7:30 बजे की है जब मेरे मोहल्ले में एक गए बीमार स्थिति में सड़क पर पड़ी हुई थी जिस पर मैंने पशु चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर प्रमोद कुमार को फोन से सूचना दी तो पशु डॉक्टर ने मेरे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी देते हुए बोले कि तुम्हें जहां भी शिकायत करना हो कर दो मेरा कुछ नहीं बिगड़ सकता और डॉक्टर ने बीमार गाय का इलाज नहीं किया सभासद ने एसडीएम से सूचना दर्ज कर पशु डॉक्टर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है उक्त के संबंध में डॉक्टर प्रमोद कुमार से जब बात की गई तो उन्होंने कहा की रात का वक्त था जिस पर मैंने रात में इलाज करने में असर्मथता जताई क्योंकि मय छोटे छोटे बच्चों के साथ परिवार में रहता हूं जिन्हें मै रात्रि में अकेले छोड़कर नहीं जा सकता फिर भी मैने अपने कर्मचारी को इलाज करने के लिए भेजने की बात कही लेकिन सभाषद ने इलाज करा लेने की बात की।
What's Your Reaction?






