दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट घायलों को पुलिस ने कराया भर्ती

कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परेथा में बीती रात्रि दिन बुधवार को हुए विवाद के दौरान दो पक्ष आमने-सामने आ गए आरोप है कि एक व्यक्ति ने अभद्रता करते हुए गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी दी विरोध करने पर जमकर मारपीट हो गई मारपीट से दूसरे पक्ष के लोग घायल हो गए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और जांच शुरू कर दी है।
ग्राम परेथा निवासी नीरज व गोलू पुत्रगण कन्हैया लाल ने बताया कि बुधवार रात करीब 8 बजे उनके चाचा राम मोहन पुत्र राम भरोसे गांव में एक दुकान पर सामान लेने गए थे इस दौरान पहले से दुकान पर मौजूद गांव के ही युवक बटोले ने किसी बात को लेकर विवाद शुरू कर दिया विवाद ने उस समय बड़ा रूप ले लिए जब पीड़ित पक्ष के साथ अभद्रता करते हुए चाचा को नग्न कर दिया पीड़ित पक्ष ने बताया कि विरोध करने पर बटोले के साथ तीन अन्य लोग भी आ गए और नीरज गोलू व उनके परिजनों के साथ मारपीट कर दी व गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी शोर सुनकर घर की महिलाएं आ गईं एवं ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कराया और डायल 112 पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
वहीं पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






