सलफास खाने से वृद्धि की हालत बिगड़ी उरई रिफर

कालपी (जालौन) स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम में 60 वर्षीय वृद्ध के सल्फास खाने से हालत गंभीर हो गई। नाजुक हालत में वृद्ध को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मांगरौल के माजरा नया पुरवा निवासी सुखदेव पुत्र लक्ष्मण दास उम्र 60 वर्ष रहते हैं। उनके पुत्र बाहर पानी पुरी का धंधा करते हैं। बताते हैं कि सुखदेव बुधवार को ही बेटों के पास से कल ही अपने घर नया पुरवा में लौटे हुए थे। बताते हैं कि सुखदेव पाल ने धोखे से जहरीला पदार्थ खा लिया। देखते देखते हालात बिगड़ गई। बेहोशी की अवस्था में सुखदेव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में भर्ती कराया गया। ड्यूटी में मौजूद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार चक ने प्राथमिक उपचार किया तथा हालत खराब होने की वजह से डॉक्टर ने सुखदेव को राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई के लिए रिफर कर दिया।
What's Your Reaction?






