दो आवासीय योजनाओं का लाभ लेने के बाद भी करना चाहता है बेघर

Oct 18, 2025 - 19:12
 0  25
दो आवासीय योजनाओं का लाभ लेने के बाद भी करना चाहता है बेघर

कोंच (जालौन) मोहल्ला आजाद नगर निवासिनी हाल निवास ब्लाक नम्बर 13 आवास संख्या 146 कांशीराम कालौनी ने दिन शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मैं जिस आवास में 8 वर्ष से रह रही हूं वह आवास इश्तियाक पुत्र मठ्ठा निवासी आरजी लेन के नाम आवंटित है मैं बेघर महिला थी इसलिए इश्तियाक के न रहने पर मैं इस आवास में रहने लगी इसी बीच इश्तियाक ने अपने नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मोहल्ला आरजी लेन स्थित अपने मकान पर योजना का लाभ लिया है जिस मकान का निर्माण भी हो गया लेकिन अब इश्तियाक जबरदस्ती मुझे कॉलोनी खाली करने की बात कह रहा है कॉलोनी खाली होने से मैं अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ बेघर हो जाऊंगी और मेरे पास कोई आसार भी नहीं है जबकि इश्तियाक सरकार को धोखा देकर एक ही तरह की दो योजनाओं का लाभ ले रहा है निखत ने प्रभारी अधिकारी से उक्त के खिलाफ जांच कर कॉलोनी सरेंडर करते हुए मुझे या जरूरतमंद को आवंटित किए जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow