दिवाली के भीड़ भरे बाजारों में पुलिस ने व्यापारियों तथा नागरिकों से किया संवाद

कालपी (जालौन)। दीपावली के मौके पर बाजारों में भीड़भाड़ को दृष्टिगत रखकर स्थानीय पुलिस के द्वारा सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था की गई है। चप्पे-चप्पे पर थानेदारो व पुलिस जवानों तथा महिला सिपाहियों की तैनाती है। क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह तथा कार्यवाहक कोतवाल उदय प्रताप सिंह ने पैदल घूम-घूमकर दुकानदारों से भी संवाद स्थापित किया।
रविवार को साप्ताहिक बंदी को छोटी दिवाली का कोई खास प्रभाव नही पड़ा। सभी दुकानें रोजाना की तरह खुली रही तथा ग्राहकों की भीड़भाड़ रही। सर्राफा मार्केट, कपड़ा मंडी, टरननगंज बाजार आदि में पुलिस प्रशासन ने सुबह से लेकर रात तक चौकसी करती रही। सीओ, कोतवाली प्रभारी के अलावा टरननगंज चौकी इंचार्ज सुरेश चंद्र, महमूदपुरा चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह चंदेल, रामगंज चौकी इंचार्ज विशाल भड़ाना, उपनिरीक्षक इंद्रमणि चौधरी, ओमकार सिंह भीड़भाड़ भरे बाजार में भ्रमणशील रहे। पुलिस अधिकारियों ने बाजार के दुकानदारो तथा गणमान्य नागरिकों से संवाद क़िया। इसी क्रम में खुफिया विभाग के कर्मचारियों के अलावा सादा वर्दी में पुलिसकर्मी घूम-घूम कर बाजारों में पैनी नजर रखें रहे।
What's Your Reaction?






