सोशल मीडिया में गलत पोस्ट डालने पर 10 नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कालपी (जालौन) विपक्षीगणों के द्वारा फोटो को एडिट करके सोशल मीडिया में वायरल करने के आरोप में पीड़ित महिला के द्वारा कालपी कोतवाली में 10 नामजद आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।
जनपद झांसी के ग्राम हरपुरा थाना बरुआ सागर निवासिनी महिला ने कालपी कोतवाली में अभियोग दर्ज कराते हुए बताया कि प्रार्थिनी की ननद के द्वारा लड़का गायब होने के मामले में शिकायत प्रस्तुत की गई थी, जिसकी जांच चल रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षीगण आरोपियों लाली, सुंदर सिंह, कैलाश, सुनील तथा टकलू निवासीगण भदरेखी थाना आटा, ठाकुर भैया, रवि निवासीगण मोतीनगर कोतवाली कालपी, राजकुमार, चिराग, राहुल निवासीगण ग्राम सरसेला कोतवाली कालपी के साथ 20-25 दिन पहले पंचायत हुई थी, जिसमे पूछा था कि लड़का कहा है तो आरोपियों ने 5 लाख रुपये मागने लगा तथा हम लोगों की अश्लील फोटो डालने की धमकी देने लगा। इतना ही हम लोगो के उक्त आरोपियों ने मारपीट भी की। आरोपियों के द्वारा वादी की गलत फोटो सोशल मीडिया में डाली गई हैं, जिससे हम लोगों को बहुत परेशान होना पड़ रहा है। शिकायत की आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध सूचना प्रौद्योगिकी संसाधन अधिनियम की सुसंगत धारा 6 A के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच करने में जुट गई है।
What's Your Reaction?






