निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सालय का हुआ शुभारंभ
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी(जालौन)। पीड़ित एवं जरूरतमंद लोगों की मदद करना सबसे बड़ा पुनीत धर्म है, इसलिए सभी लोग को जरूरतमंदों की सहायता के लिए अग्रणी भूमिका निभाना चाहिए। आयुर्वेदिक औषधालय के रूप में जो कार्य शुरू हुआ है, वह प्रेरणादायक है यह उदगार वरिष्ठ समाजसेवी कैलाश स्वरूप बाजपेई ने व्यक्त किये।
बीती शाम को स्थानीय नगर के मोहल्ला गणेशगंज में बड़ेरिया फार्मा के प्रो. अतुल कुमार गुप्ता के तत्वाधान मे उनके पूज्य पिता स्व.सुरेन्द्र नाथ गुप्ता (कक्का जी) की याद में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण हेतु सुरेंद्रनाथ आयुर्वेदिक औषधालय का शुभारंभ किया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता अपूर्व शरद श्रीवास्तव तथा जाने-माने उद्योगपति राजकुमार पतारा ने बताया कि औषधालय खुलने से कालपी की जनता एवं क्षेत्र के मरीज लाभान्वित होंगे। जनता को इसका फायदा मिलेगा। नव स्थापित औषधालय के संचालक अतुल गुप्ता सिंटू ने अवगत कराया की धर्माथ हेतु डॉक्टरों द्वारा निशुल्क जांच, निशुल्क परामर्श व रोगियों को निम्न दरों पर औषधियों का लाभ मिलेगा। उद्घाटन के अवसर पर वरिष्ठ जन एवं समाजसेवी, सभासद गण मौजूद रहे। इस मौके पर कैलाश स्वरूप बाजपाई, कल्लू ठाकुर, अमित पांडेय, मनोज पांडेय, रविन्द्र नाथ गुप्ता, भारत सिंह यादव, विशाल सिंह, मयंक श्रीवास, सुबोध द्विवेदी, हर्षित खन्ना, जयवीर सिंह यादव एडवोकेट, सुनील गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे। उद्घाटन के अवसर पर औषधालय में आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. कंचन सिंह, डॉ. आफताब आलम के द्वारा मरीज का इलाज किया गया। चिकित्सालय में सुबह तथा शाम को दो-दो घंटे मरीज का उपचार किया जाएगा तथा जांच में छूट प्रदान की जाएगी।
फोटो -उद्घाटन के अवसर पर मौजूद लोग
What's Your Reaction?