अनियंत्रित थार ने बाइक में मारी टक्कर, दो गंभीर रूप से घायल

कालपी (जालौन) जोल्हुपुर मोड़ - महेवा रोड में थार कार की टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवक घायल हो गये।दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में भर्ती करा कर इलाज कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 21-07-2025 की शाम करीब 4 बजे मोटरसाइकिल में सवार होकर आनंद कुमार पुत्र स्वदेश सिंह उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम टिकरी थाना सिरसा कलार जोल्हुपुर मोड की ओर अपने साथी के साथ आ रहे थे। वही विपरीत दिशा से आ रही थार कार की जोंधर नाले के पास मोटरसाइकिल से टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार आनंद कुमार व अनुरागी गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में घायल दो वाहन सवारों को क्षेत्रीय पुलिस तथा जनता के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में भर्ती कराकर इलाज कराया गया। सूचना पाकर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक थार कार बहुत ही तेज रफ्तार से फर्राटा भरते हुए चल रही थी।
What's Your Reaction?






