अज्ञात बदमाशों ने ताले तोड़कर विद्यालय से सामान किया चोरी

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन)। बीती रात को अज्ञात बदमाशों ने विद्यालय का ताला तोड़कर सामान चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है। प्रभारी प्रधानाचार्य द्वारा इस मामले की शिकायत कालपी कोतवाली पुलिस से की है, सूचना पाकर पुलिस ने मौके का जायजा लिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कालपी नगर से सटे ग्राम शेखपुरा बुल्दा में स्थित कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक दिनांक 1 अप्रैल को स्कूल में ताला बंद करके चले गए। तभी एक/दो अप्रैल की रात में मौके का फायदा उठाकर अज्ञात बदमाशों ने विद्यालय के स्टोर रूम, रसोई घर के तालों को तोड़कर लटका दिया तथा विद्यालय में रखें सिलेंडर, खाद्यान्न की बोरी व बर्तन की चोरी करके ले गए। विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक शाहीन बानो ने इस मामले की शिकायत कालपी कोतवाली पुलिस से की है तथा खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार राजपूत को भी घटना से अवगत करा दिया है। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंची तथा घटना स्थल का जायजा लिया। विदित हो कि यह विद्यालय रिहायशी इलाके से दूर होने के कारण बदमाशों के द्वारा चोरी के लिए निशाना बनाया गया। कुछ भी हो शिक्षा के मंदिर में हुई चोरी घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।
What's Your Reaction?






