दिवाली नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन 25 अक्टूबर को

कालपी (जालौन) जगत जननी मां वानखंडी देवी शक्तिपीठ के प्रांगण में महंत जमुना दास जी महाराज के आशीर्वाद से युवा पाल संघर्ष समिति कालपी के तत्वाधान में जिला स्तरीय एक दिवसीय दिवाली नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन 25 अक्टूबर को किया जाएगा। कृपया कार्यक्रम में पधारकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन कर आयोजित समारोह को गौरवान्वित करें।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए मलखान सिंह पाल कोहना (पूर्व ब्लॉक प्रमुख महेवा) तथा जगत सिंह पाल (तिरही) ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि बुंदेलखंड के प्राचीन परंपराओं के खेल दिवाली नृत्य में बहुत ही भारी संख्या में लोग हिस्सेदारी लेते हैं उन्होंने क्षेत्रीय जनता से आव्हान किया है कि कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपनी सहमति सहभागिता करें
What's Your Reaction?






