पागल प्रेमी परिवार द्वारा षष्टम श्याम महोत्सव की तैयारियां की गयीं शुरू

Oct 24, 2025 - 17:21
 0  54
पागल प्रेमी परिवार द्वारा षष्टम श्याम महोत्सव की तैयारियां की गयीं शुरू

कोंच (जालौन) लगातार पांच बर्षों से चले आ रहे श्याम महोत्सव कार्यक्रम की कड़ीं में इस वर्ष भी दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को षष्टम श्याम महोत्सव पागल श्याम प्रेमी परिवार द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसकी तैयारियां परिवार द्वारा जोर शोर से शुरू कर दी गयीं है जिसमें आयोजन समिति के सदस्य संजय पटवा रोनू ने बताया कि इस वर्ष आयोजित कार्यक्रम को समिति के सदस्यों द्वारा एक बिशेष आकर्षण के साथ मनाया जाएगा जिसमें आयोजन स्थल एस आर पी इंटर कालेज के ग्राउण्ड को आकर्षक लाइटों पुष्प सज्जा एवं कलरफुल झंडियों के द्वारा सजाया जाएगा जिसमें भजन संध्या झांकी दर्शन के साथ साथ अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे और श्रद्धालुओं को प्रसाद बितरण किया जाएगा उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता द्वारा की जाएगी जिसमें गणमान्य नागरिक समाजिक संस्थाएं और श्याम भक्त मिलकर सहभाग करते हुए आयोजन को भव्यता प्रदान करेंगे उक्त कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए पागल प्रेमियों द्वारा पोष्टर बैनर तो बनबाये ही गए हैं साथ ही साथ परिवार के सदस्य टोलियां बनाकर घर घर जाकर लोगों को बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी के लिए आमंत्रित कर रहे हैं और भक्तों को भी बेसब्री से उस दिन का इंतजार है जिस दिन वह बाबा श्याम के दरबार में झूमने के लिए मजबूर हों इस दौरान समिति के सदस्य अभय सोनी दिवाकर सोनी छोटू मोठ वाले चिराग पटेल नीरज मिश्रा हैप्पी अग्रवाल राजेश राठौर विवेक अग्रवाल निखिल राजीव सोनी किशन सोनी अनूप राठौर सहित तमाम पागल प्रेमी परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow