षष्टम श्याम महोत्सव का पालिकाध्यक्ष ने किया भूमि पूजन

Oct 26, 2025 - 19:06
 0  16
षष्टम श्याम महोत्सव का पालिकाध्यक्ष ने किया भूमि पूजन

कोंच (जालौन) पागल श्याम प्रेमी परिवार समिति द्वारा आगामी 6वें श्याम महोत्सव की भव्य तैयारियां शुरू कर दी गई हैं दिन रविवार को महोत्सव स्थल एसआरपी इंटर कॉलेज मैदान में मंच की साज-सज्जा एवं भूमि पूजन का आयोजन किया गया इस अवसर पर नगर पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने विधिवत पूजन कर तैयारियों का शुभारंभ किया। 

 इस दौरान पालिकाध्यक्ष ने कहा कि खाटू श्याम बाबा के प्रति लोगों की आस्था निरंतर बढ़ रही है हर वर्ष भव्यता के साथ आयोजित यह महोत्सव नगर में श्रद्धा भक्ति और सौहार्द का संदेश देता है उन्होंने समिति के सदस्यों को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं और नगर पालिका की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

      इस अवसर पर समिति अध्यक्ष पिंकू फुलैला डॉ आलोक निरंजन संजय पटवा (रोनू), रवि अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, अमित गुप्ता, तथा अन्य भक्त मौजूद रहे भूमि पूजन के बाद भक्तों ने बाबा श्याम के भजनों के साथ जयकारे लगाते हुए वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

समिति पदाधिकारियों ने बताया कि 29 अक्टूबर 2025 को आयोजित होने वाले इस महोत्सव में प्रसिद्ध भजन गायक श्याम दरबार को सुरों से गुंजायमान करेंगे। आयोजन में दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। एवं विशाल भण्डारे का आयोजन भी हैं उन्होंने सभी नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की।

इस मौके पर समिति के चिराग पटेल नीरज मिश्रा मनोरी हैप्पी अग्रवाल राजेश राठौर विवेक अग्रवाल निखिल राजीव सोनी किशन सोनी अनूप राठौर सहित समिति लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow