दबंगों ने घर में घुसकर बहन बेटियों सहित सभी को धुनका
कोंच (जालौन) कोतवाली के मोहल्ला गांधीनगर निवासी सलीम पुत्र सौरभ में दिन रविवार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 24 अक्टूबर 2025 समय करीब 7 बजे शाम की है जब मानसिक रूप से अस्वस्थ भाई सलमान को नीतू खरे कुक्कू खरे एवं दीपू खरे इत्यादि लोगों ने बेवजह है पीटा जिस पर मैं वह मेरे अन्य भाई साहिल खान हुसैन खान जानू मां और बहन घटना की वजह जानने के लिए कॉलोनी निवास पर पहुंचे तो आरोपियों ने 15 से 20 लोगों के साथ गाली गलौच करने लगे और रास्ते में काली देवी के नजदीक उक्त लोगों ने घेर लिया और ईंट पत्थरों से हमला बोल दिया जिस पर हम सभी लोग जान बचाकर भागे तो उक्त लोग भी पीछा करते हुए घर मे घुस आए और पुनः मारपीट व जान से मारने का प्रयास किया सलीम ने पुलिस से उक्त लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करते हुए परिवार को सुरक्षा हेतु आवश्यक पुलिस संरक्षण दिलाये जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?
