नलों में आ रहे दूषित पानी की शिकायत पर अधिकारियों ने पानी का लिया नमूना
कोंच (जालौन) मोहल्ला जवाहर नगर में नलों से दूषित पानी आ रहा था जिसकी शिकायत मोहल्ले वासियों ने जल संस्थान से की जिस पर दिन शनिवार को जल संस्थान और नगर पालिका की एक टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने दूषित पानी का नमूना लेकर प्रयोगशाला के लिए भेजने की बात कही मौके पर जल संस्थान के सहायक अभियंता अश्विनी यादव कनिष्ठ अभियंता आलोक श्रीवास्तव नगर पालिका परिषद के राजस्व निरीक्षक सुनील कुमार और ठेकेदार अखिल बैद्य ने जाकर नलों से गंदा पानी आने की समस्या को सुना और उसके निराकरण की बात कही वही मोहल्ले वालों ने बताया कि कई दिनों से नलों से दूषित पानी आ रहा है जिसके कारण हमें उपयोग करने में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिस पर अधिकारियों ने बताया कि लैब से रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चल सकेगा की किन कारणों से पानी अशुद्ध आ रहा है और तब जाकर इस समस्या का समाधान किया जा सकेगा लेकिन इस समस्या का समाधान बहुत ही जल्द कर दिया जाएगा ताकि मोहल्ले वासियों को पानी की समस्या से राहत मिल सके।
What's Your Reaction?
