दुकान से लौट रहे युवकों की कर दी मारपीट, पुलिस ने लिखा मुकद्दमा
कोंच (जालौन) कोतवाली के मोहल्ला आजाद नगर निवासी वसीम पुत्र रहीस ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि घटना दिनांक 25 अक्टूबर 2025 समय करीब रात्रि 10 बजे की है जब मेरा चचेरा भाई सिद्दीक पुत्र सफी व इनायत पुत्र इरशाद अपनी वाल कटिंग की दुकान से लौट रहे थे और रास्ते में चन्दकुआँ पर पेटीज खाने लगे तभी वहां पर आर्यन सक्सेना अपने तीन अज्ञात साथियों संग आया और गाली गलौच करने लगा गाली देने से मना करने पर वहां पर पड़े डंडे से उक्त लोगों ने मारपीट करके घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए जिस पर पुलिस ने वसीम की तहरीर पर मुकद्दमा संख्या 179/25 धारा115(2)/351(2)/352 बी एन एस में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?
