मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत बालिकाओं को किया गया जागरूक

Oct 27, 2025 - 17:57
 0  24
मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत बालिकाओं को किया गया जागरूक

कोंच (जालौन) मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत शैक्षणिक संस्था एस आर पी इंटर कालेज में दिन सोमवार को समय सुबह 11 बजे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मिशन शक्ति टीम की प्रभारी उपनिरीक्षक भारती सिंह ने बोलते हुए छात्राओं से कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा के लिए कई योजनाएं चलाई जा रहीं है जिसका लाभ प्रत्येक महिला को लेना चाहिए उन्होंने 1090 181 108 और 112 जैसे हरल्प लाइन नम्बरों की जानकारी दी और कहा कि किसी भी आपात स्थिति में इन नम्बरों पर तुरंत सम्पर्क करें इसी कड़ी में टीम में मौजूद बेद प्रकाश तिवारी ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आत्म विश्वास और जागरूकता ही महिला सुरक्षा की ढाल है साथ ही उन्हें सोशल मीडिया पर सावधानी बरतने और किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी या उत्पीड़न की शिकायत तुरंत दर्ज कराने की सलाह 

दी वहीं विद्यालय के प्रवक्ता कमलेश निरंजन ने मिशन शक्ति टीम का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बालिकाओं में आत्मरक्षा और आत्मविश्वास की भावना विकसित होती है अंत में छात्राओं ने शपथ ली कि वे खुद सुरक्षित रहेंगी और दूसरों को भी जागरूक करेंगी मिशन शक्ति टीम में भारती सिंह वेद प्रकाश तिवारी अर्चना केशरवानी सहित विद्यालय की छात्रा सन्ध्या देवी,क्रांति कशिश पारुल राधा देवी अंचला नैना गुनगुन सहित तमाम छात्राये एवं विद्यालय परिवार मौजूद रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow