झमाझम बरसात से जनजीवन प्रभावित होने से सड़कों में पसरा सन्नाटा, फसलें हुई क्षतिग्रस्त

Oct 30, 2025 - 18:50
 0  55
झमाझम बरसात से जनजीवन प्रभावित होने से सड़कों में पसरा सन्नाटा, फसलें हुई क्षतिग्रस्त

कालपी (जालौन) एक दिन के अंतराल के उपरांत वुधवार को कालपी तथा आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बरसात होने से बाजारों तथा सड़कों में सन्नाटा पसरा रहा वहीं फसलें क्षतिग्रस्त हुई है । 

स्मरण हो कि सोमवार को बरसात हुई थी। दो दिनों के अंतराल के उपरांत वुधवार को भी जमकर बारिश हुई।

बरसात के असर से तहसील समेत शासकीय तथा गैर सरकारी कार्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा। जोल्हूपुर मोड़ मार्केट, मुख्य बाजार टरननगंज,, गल्ला मंडी, सराफा मार्केट, जुलैहटी मार्केट में सन्नाटा छा गया। बाजारों में दुकान तो पूरी खुली थी लेकिन ग्राहक नहीं पहुंच रहे थे।झांसी - कानपुर फोरलाइन हाईवे रोड की दोनों साइड में जगह-जगह गड्ढे हैं वही गड्ढों में पानी भर जाने से वाहन ऑपरेटरों को बरसात में दिक्कतों से जूझना पड़ा।

इंसेट

फसलों के नुकसान का सर्वे का कार्य 

कालपी जालौन 

तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी ने बताया कि हाल की बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है। राजस्व कर्मचारियों तथा लेखपालों से सर्वे कराया जायेगा। सर्वे रिपोर्ट तैयार करके राजस्व विभाग के उच्च अधिकारियों तथा जिला प्रशासन को भेज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी के द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर बरसात में हुई फसलों की क्षति का मुआवजा प्रभावित किसानों को देने की मांग कर चुके हैं।

इंसेट

एक बीघा जमीन की वुवाई में 5 हजार का आता है खर्च - नरेंद्र 

कालपी जालौन 

प्रगतिशील कृषक तथा भाजपा किसान मोर्चा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष नरेंद्र द्विवेदी मवई ने बताया कि बरसात से मटर, धान, मसूर आदि की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि एक बीघा जमीन में बुवाई के लिए खाद, बीज एवं जुताई में 5 हजार रुपए से अधिक का खर्च आया है। इस दृष्टिकोण से किसानों का करोड़ों रुपए की फसलों का नुकसान हुआ है

फोटो - बरसात से बाजारों में सन्नाटा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow