पुलिस कप्तान डॉ दुर्गेश कुमार ने कोंच कोतवाली का किया निरीक्षण

Oct 30, 2025 - 17:02
 0  22
पुलिस कप्तान डॉ दुर्गेश कुमार ने कोंच कोतवाली का किया निरीक्षण

कोंच (जालौन) पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने दिन बुधवार की देर शाम कोतवाली का निरीक्षण किया और नगर क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने थाना परिसर में लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्रकरणों की सुनवाई शीघ्रता से की जाए ताकि पीड़ितों को न्याय मिल 

सके एसपी ने पुलिसकर्मियों को अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्य के प्रति सजग रहने की हिदायत दी उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों को गंभीरता से सुना जाए और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई अभिलेखों की व्यवस्था और शस्त्रागार की स्थिति भी देखी 

 गयी इसके बाद एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने नगर के प्रमुख मार्गों पर पैदल भ्रमण किया इस दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याएं जानीं उन्होंने व्यापारियों और राहगीरों से सुरक्षा व्यवस्था पर सुझाव भी मांगे।

एसपी ने कहा कि पुलिस की सक्रियता से ही अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिया कि नगर में गश्त बढ़ाई जाए संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जाए और रात्रि गश्त को और प्रभावी बनाया जाए।

उनका यह दौरा पुलिस और जनता के बीच विश्वास और समन्वय को मजबूत करने की दिशा में एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है।

इस मौके पर सीओ परमेश्वर प्रसाद कोतवाली प्रभारी अजित सिंह खेड़ा चौकी शिव कुमार सागर चौकी दिलीप कुमार सुरही चौकी इंचार्ज सत्यपाल,मंडी चौकी इंचार्ज नीतीश कुमार सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow