डॉ देवेंद्र पचौरी की अध्यक्षता में आयोजित थाना दिवस में राजस्व संबंधी 7 प्रकरण प्रस्तुत किए गए
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी(जालौन) शनिवार को क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में राजस्व संबंधी 7 प्रकरण फरियादियों के द्वारा प्रस्तुत किए गए। जिसमें 4 मामलों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। तय रोस्टर के मुताबिक थाना समाधान दिवस प्रभारी अधिकारी यानी खंड विकास अधिकारी कदौरा इस बार भी नदारद रहे। विभागीय कर्मचारियों ने बताया कि खंड विकास अधिकारी कदौरा के द्वारा कभी भी कालपी थाना समाधान दिवस में प्रभारी अधिकारी के तौर पर उपस्थिती ही नहीं दी गई है।
कोतवाली कालपी के सभागार में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार सिंह राठौर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह की मौजूदगी में सुबह 10 बजे से शुरू हुए थाना समाधान दिवस में शेखपुरा गुड़गांव के पूर्व प्रधान सिद्धनाथ, गंगावती, बलवीर, राजू, ज्ञानवती आदि ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया कि गाटा संख्या 86 की भूमि पर खाद गड्ढा बनाकर सड़क को अवरोध किया जा रहा है। सियावती पत्नी श्रीराम निवासी ग्राम गिरधरपुर कानपुर देहात ने शिकायत प्रस्तुत की है कि मंगरौल स्थित जमीन गाटा संख्या 447 की पैमाइश की जा चुकी है, लेकिन विपक्षी लोग जुताई नहीं करने दे रहे हैं। विमला देवी पत्नी स्व. ओमप्रकाश निवासी मोहल्ला रावगंज ने अवगत कराया कि गांव के दबंग व्यक्ति पैमाइश की गई जमीन को जबरन जोत रहे हैं उक्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की जाये। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार सिंह राठौर ने बताया कि 7 मामले प्रस्तुत किए गए थे, जिनमें 4 प्रकरणों का मौके पर निस्तारित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अन्य मामलों को निपटने के लिए राजस्व तथा पुलिस विभाग की टीम को शिकायतों को निपटने के लिए मौके पर भेजा गया है।
इस मौके पर लेखपाल प्रमोद दुबे, सदर लेखपाल जितेंद्र कुमार सिंह, राहुल कुमार, अभिषेक यादव, सुमित यादव, रवि कुमार, संजय, प्रमोद कुमार, विजय आनंद, सचिन गुप्ता, प्रशांत गौतम के अलावा सिपाही अनुराग कुमार, महाराज सिंह एवं राजस्व कर्मचारी प्रमुख रूप से मौजूद रहें
What's Your Reaction?