विषाक्त पदार्थ के सेंवन से युवक की मौत
कालपी (जालौन) शुक्रवार को स्थानीय नगर के मोहल्ला कागजीपुरा में 25 वर्षीय युवक की विषाक्त पदार्थ खाने से मृत्यु हो गई। एडवोकेट गयादीन अहिरवार के पुत्र गौरव ने घर पर खौफनाक कदम उठाया है।शुक्रवार सुबह हुई दर्दनाक घटना से इलाके में सन्नाटा छा गया।
बताया जाता है कि विषाक्त पदार्थ खाने के बाद युवक की हालत बिगड़ने पर पारिवारिक जन आनन-फानन में लेकर अस्पताल पहुंचे। परीक्षण करने के बाद डॉक्टरों ने गौरव को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार चार वर्ष पूर्व गौरव की शादी हुई थी।तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। मृत युवक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।घर में मातम पसर गया मृतक तहसील में बैठकर करता वकालत का कार्य करता था।पूरा मामला कालपी नगर के मोहल्ला कागजीपुरा का है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई भेजा दिया है। कालपी तहसील परिसर में शोक की लहर दौड़ गई है।साथी अधिवक्ताओं ने गहरा शोक छा गया है।
What's Your Reaction?
