परिवहन मंत्री ने रोडवेज बस स्टॉप के लिए दिया आश्वासन
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी(जालौन) अब स्थानीय नगर में यात्रियों को रोडवेज बसों के इंतजार करने के लिए धूप, लू-लपट तथा बरसात में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्षेत्रीय विधायक की पहल पर परिवहन मंत्री ने कालपी में बस स्टॉप बनाने की सहमति दे दी है। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही बस स्टाफ निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।
मालूम हो की यात्रियों को रोडवेज बसों का इंतजार करने के लिए तपती धूप में लू-लपट तथा बरसात के मौसम में खुले आसमान के नीचे खड़े होकर प्रतीक्षा करनी पड़ती थी, जिससे यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। हाईवे रोड के किनारे दुर्गा मंदिर चौराहा तथा खानकाह शरीफ के समीप यात्रियों को रोडवेज बसों के इंतजार करने के लिए घण्टों खड़े रहना पड़ता था। जिसमें सबसे ज्यादा समस्या महिलाओं तथा बच्चों को होती थी। समय-समय पर बस स्टॉप के निर्माण की मांग उड़ती रही है, प्रदेश में भी कई सरकारें बदली लेकिन कालपी में बस स्टॉप नहीं बन सका। उक्त मामले को विधायक विनोद चतुर्वेदी ने गम्भीरता से लिया। विधायक ने कालपी के ऐतिहासिक, धार्मिक तथा औद्योगिक स्वरूप का हवाला देखकर कालपी में बस स्टाफ के निर्माण करने की मांग रखी है। इसके लिए टरननगंज आलमपुर मुहल्ले में पुराने नुमाइश ग्राउंड का चयन किया है। उन्होंने बताया कि बस स्टॉप के निर्माण के लिए परिवहन सचिव तथा परिवहन अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि रोडवेज बस स्टॉप बनाने के लिए गतिशीलता से विभागीय एवं शासकीय कार्य कराए जायेंगे।
What's Your Reaction?