पुलिस कप्तान डॉ. दुर्गेश कुमार ने चौकी का किया औचक निरीक्षण
कोंच (जालौन) जिले से अचानक पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने दिन सोमवार को समय करीब दोपहर करीब 3:30 बजे मुहल्ला पटेल नगर नगर स्थित सागर चौकी में पहुंचकर पुलिस अधीक्षक ने चौकी का बारीकी से निरीक्षण करते हुए पेंडिंग पड़े केसों की चौकी प्रभारी एवं कोतवाली प्रभारी से समीक्षा करते हुए कड़े दिशा निर्देश दिए हैं।
वही जानकारी के अनुसार अचानक सागर चौकी पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार को देखकर पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुछ पुराने केस पेंडिंग पड़े थे उनकी समीक्षा और सागर चौकी का निरीक्षण उन्होंने किया है एवं निरीक्षण करते हुए चौकी प्रभारी और कोतवाली प्रभारी को कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं कि पुरानी पड़े केसों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए।
वही निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक के साथ प्रभारी अजीत कुमार सिंह एस एस आई मिथिलेश कुमार सागर चौकी इंचार्ज दिलीप मिश्रा समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
