निशुल्क नेत्र शिविर में मोतियाबिंद के 39 मरीजों को किया गया चिन्हित
कोंच (जालौन) मारकंडेश्वर स्थित विमल क्लीनिक एवं नारी समर्था साईं आई हॉस्पिटल कानपुर के सहयोग से दिन रविवार को मार्कण्डेश्वर तिराहा के समीप निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं निःशुल्क दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया ये नेत्र शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला इस नेत्र शिविर मै मरीजों का निःशुल्क परीक्षण किया गया जिसमें 88 मरीज ऐसे निकले जिनको मोतियाबिंद की शिकायत थी और उन्हें चिन्हित किया गया और 39 मरीज जिनके मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए कानपुर भेजा गया है इस शिविर में 33 चश्मे और जरूरतमंदों को दवा भी निःशुल्क वितरित की गई इस अवसर पर डॉ०अमन आनंद(M.B.B.S.-जनरल फिजिशियन),डॉ०कुलदीप सिंह(नेत्र परीक्षक), डॉ ०ज्योत्सना(फार्मासिस्ट), डॉ०अभिषेक(फिजिओथेरेपिस्ट), शशांक मौर्य(नेत्र परीक्षक),एकता मिश्रा,सहित कई लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
