31 आरोपियों को पकड़ा, गुंडा एक्ट की 6 पर तथा 46 पर110 जी की हुई कार्रवाई
कालपी (जालौन) शासन के द्वारा अपराधों पर नियंत्रण करने तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस उपाधीक्षक अवधेश कुमार सिंह के निर्देशन के तहत चलाए गए अभियान के तहत बीते अक्टूबर 2025 माह में सर्किल क्षेत्र के अंतर्गत थानों में अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। उन्होंने दावा किया कि अपराध करने वालों पर पुलिस नकेल करने के लिए पूरी तरह से तत्पर है।
सोमवार को कार्यालय में बीते अक्टूबर माह में कालपी सर्कल के कदौरा, चुर्खी, आटा तथा कालपी थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के बारे में बतलाया। सर्किल क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों में हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने के पांच मुकदमे दर्ज हुए जिसमें 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसी प्रकार नाजायज तरीके से शराब के साथ आठ आरोपियों को पड़कर चालान किया गया। अवैध शास्त्र रखकर घूमने वाले आरोप में अलग-अलग स्थान से दो आरोपियों को पकड़ा गया। अक्टूबर माह में गुंडा एक्ट के अंतर्गत 6 मुलजिमों के खिलाफ कार्रवाई करके चलानी रिपोर्ट भेजी गई है। जबकि मिनी गुंडा एक्ट की धारा के तहत 40 लोगों के खिलाफ चालानी भेजी गई है। जबकि विस्फोटक अधिनियम के तहत पांच मुकदमे दर्ज करके पांच लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि अपराधों पर नियंत्रण तथा अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए पुलिस मुस्तैदी से जुटी है।
फोटो - पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार सिंह
What's Your Reaction?
