रात में पलटी बस में फंसे यात्रियों की मदद के लिए अधिकारी व पूर्व विधायक पहुंचे
कालपी (जालौन) स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उसरगांव राष्ट्रीय राजमार्ग में बस पलटने की दुर्घटना की खबर मिलने पर उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, सीओ अवधेश कुमार सिंह, कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी, पुलिस टीम के अलावा पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जादौन घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायलों की मदद करके चिकित्सालय पहुंचाया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कानपुर से मध्य प्रदेश की ओर जा रही शताब्दी बस मध्य रात में उसरगांव हाईवे में पलट गई थी। पलटी बस में कई यात्री घायल हो गए थे। एस डी एम, सीओ पुलिस के अलावा पूर्व विधायक जादौन ने घायल सवारियों को निकाल कर एंबुलेंस के माध्यम से चिकित्सालय पहुंचाया।
What's Your Reaction?
