मजदूरी के पैसे दिलाने के लिए कोतवाली में लगाई गुहार

कोंच(जालौन) कोतवाली के मुहल्ला गोखले नगर व काशीराम कालौनी निवासियों ने दिन मंगलवार को कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि हम लोगों ने करीब 7 माह पूर्व ग्राम पिण्डारी हाल निवास मुहल्ला गांधी नगर निवासी सन्तोष महाराज पुत्र नामालूम के माध्यम से 15 दिन लगातार खेतों में मटर तोड़ने का काम किया था जिसमें करीब 50 हजार रुपये हम लोगों को मिल गया था और शेष एक लाख रुपये देने की बात कही थी घटना दिनांक 7 अगस्त 2023 की है जब हम लोग अपना शेष रुपया मांगने गए तो उक्त ने रुपये देने से मना कर दिया पीड़ित मजदूरों ने पुलिस से मजदूरी दिलाये जाने की मांग की है इस दौरान बलवीर कमल प्रेमवती तमन्ना विशाखा आशु राज कुमारी अनिकेत रामकली गंगाराम मीना रेखा दुर्गा घनश्याम मोहिनी आरती सहित तमाम मजदूर गण मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






