ई रिक्शा के पलटने से किशोर की मौत पर नामजद चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज़
कालपी (जालौन) 2 सप्ताह पहले कालपी हाईवे रोड में ई रिक्शा पलटने की घटना में किशोर की मौत होने के मामले में नामजद चालक के खिलाफ स्थानीय कोतवाली में अभियोग दर्ज कराया गया है।
उक्त प्रकरण को लेकर वादी हरिकिशन पुत्र सड़िया निवासी ग्राम उसरगांव कालपी ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए अवगत कराया है कि प्रार्थी का नाम शनि पुत्र बबलू निवासी उसरगांव उम्र 11 वर्ष अपनी मां के साथ ई रिक्शा में बैठकर कालपी से उसरगांव शाम 7:00 आ रहा था। ई-रिक्शा को आरोपी चालक महेंद्र कुमार निवासी ग्राम रायगढ़ दिवारा कालपी चला रहा था। कालपी राष्ट्रीय राजमार्ग में मुड़िया गुंबद के पास तेजी वाला प्रवाही से चलते हुए चालक ने ई-रिक्शा को पलटा दिया। इस दुर्घटना में नाती को गंभीर चोटें आई हैं। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के लिए झांसी ले जाते वक्त शनि की मृत्यु हो गई। इस दुर्घटना में ई-रिक्शा में सवार किरन बाबादीन भी चोटिल हो गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर लिया तथा प्रकरण की विवेचना टरननगंज चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र को सौंपी गई है।
What's Your Reaction?
