तेजी व लापरवाही से चलाने पर शताब्दी बस पलटने पर चालक व कंडक्टर पर मुकदमा
कालपी (जालौन) तीन दिन पहले उसरगांव राष्ट्रीय राजमार्ग में शताब्दी बस के पलटाने का आरोप लगाते हुए चालक तथा कंडक्टर के खिलाफ कालपी कोतवाली में अभियोग दर्ज कराया गया है। इलाकाई पुलिस दुर्घटना की विवेचना करने में जुट गई है।
उक्त दुर्घटना के संबंध में वादी दीपू कुशवाहा पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम दलगांव थाना रूरा कानपुर देहात ने कालपी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए अवगत कराया है कि दिनांक 2-11-2025 को बस स्टैंड भोगनीपुर से गुजरात के सूरत सार दरवाजा जाने के लिए अपने साथियों यीशु कुशवाहा निवासी ग्राम दिवली थाना घाटमपुर के साथ शताब्दी बस नंबर यूपी 78 जे टी 9561 में बैठा था। तथा बस की छत में मेरी मोटरसाइकिल रखकर रस्सी से बंधी थी। वादी ने आरोप लगाया कि ड्राइवर बस को बहुत तेजी से चल रहा था। सवारीयों ने ड्राइवर तथा कंडक्टर को अनियंत्रित तरीके से बस चलाने को रोका तथा समझाने का प्रयास किया। बस में करीब 80 सवारियां यात्रा कर रही थी। रात करीब 11:45 बजे कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उसरगांव हाईवे रोड में तेजी व लापरवाही से चलने की वजह से छोटी सी खाई में बस पलट गई। जिसमें 15- 20 सवारियां घायल हो गई। शिकायत की आधार पर पुलिस ने बस के चालक तथा कंडक्टर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। इस मामले की विवेचना उपनिरीक्षक विशाल बढ़ाना द्वारा शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?
