सड़क पर अन्ना जानवर आने से बाइक सवार गिरकर हुआ घायल
कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम छानी के पास सड़क पर अचानक से अन्ना जानवर आ गया जिससे बाइक चालक बाइक पर से संतुलन खो बैठा और बाइक फिसल गई जिससे वह गिरकर घायल हो गया जिसे राहगीरों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजो।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिन गुरुवार को ग्राम छानी निवासी नारायण हरि पुत्र चंद्रभान उम्र करीब 60 वर्ष अपनी मोटरसाइकिल से कोच आ रहे थे इसी दौरान सड़क पर अचानक से अन्ना जानवर आ गया जिसे बचाने के चक्कर में उनकी बाइक फिसल गई और वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए वहां से गुजर रहे राय हीरो ने जब घटित घटना को देखा तो उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत गम्भीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल को रिफर कर दिया।
What's Your Reaction?
