बिद्यालय में निकला अजगर, बच्चों में मचा हड़कंप
कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय कूँडा में उस समय हड़कम्प मच गया जब एम डी एम के कमरे में एक मोटा अजगर सामान निकालने के दौरान दिखा जिस पर तत्काल ही विद्यालय अध्यापक ने बन बिभाग को सूचना दी सूचना पाते ही बन बिभाग से बन रक्षक शिबाजी गुप्ता अपनी टीम के साथ पहुंच गए और उन्होंने कड़ीं मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू करते हुए उसे अपने कब्जे में लिया और ले जाकर सकुशल जंगल में छोड़ दिया वहीं विद्यालय में अजगर निकलने से कौतूहल के साथ साथ बच्चों में हड़कम्प मचा रहा।
What's Your Reaction?
