कालपी मदारीपुर राजमार्ग को 76 करोड़ की लागत से चौड़ीकरण परियोजना को मिली मंजूरी

Nov 6, 2025 - 19:13
 0  136
कालपी मदारीपुर राजमार्ग को 76 करोड़ की लागत से चौड़ीकरण परियोजना को मिली मंजूरी

कालपी (जालौन) इलाकाई विधायक विनोद चतुर्वेदी के प्रयासों से 220 कालपी विधानसभा क्षेत्र में शासन के द्वारा 76 करोड़ रुपए की परियोजना को मंजूरी मिल गई है। तथा शासन के द्वारा कालपी मदारीपुर राज्य मार्ग में 22 किलोमीटर तक सड़क चौड़ीकरण कार्य की प्रशासकिय एवं वित्तीय स्वीकृति मिल जाने के उपरांत लोक निर्माण विभाग के द्वारा टेंडर जारी हो गए तथा जल्दी निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। 

क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश शासन के अनुसचिव अभय प्रताप श्रीवास्तव के द्वारा दिनांक 5-11-2025 लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता विकास एवं विभाग अध्यक्ष का प्रेषित पत्र पत्र में राजमार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के नए कार्य एक मुश्त व्यवस्था योजना अंतर्गत राठ कालपी मदारीपुर राजमार्ग संख्या 130 के चैनेज 29 से 31 तक लंबाई 22 किलोमीटर तक चौड़ीकरण कार्य की 5 वर्षीय अनुरक्षण सहित व्यय वित्त समिति द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है। एवं 76 करोड़ 50 लख रुपए की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। तथा वित्तीय वर्ष 2025 - 26 में 15 करोड़ 30 लाख व्यय हेतु अवमुक्त कर दिया गया है। 

क्षेत्रीय विधायक ने बताया कि टेंडर भी हो चुके हैं तथा सड़क चौड़ीकरण का कार्य विभाग के द्वारा शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि सड़क के चौड़ीकरण हो जाने से आवागमन सुगम हो जाएगा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow