औषधि निरीक्षक का मेडिकल स्टोर का निरीक्षण,तमाम स्टोर संचालक शटर लगाकर हुए रफूचक्कर
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी(जालौन)। सोमवार को जनपद के औषधि निरीक्षक खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन देवयानी दुबे के नेतृत्व में कालपी के मेडिकल स्टोरों में औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान तमाम संचालक अपने-अपने स्टोर के शटर गिरकर रफूचक्कर हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय नगर तथा आसपास के इलाकों में सालभर के अंदर मेडिकल स्टोरों को स्थापित करने की बाढ़ आ गई है। ज्यादातर मेडिकल स्टोर का संचालन 8-10 तक पढ़े नौजवान युवक कर रहे हैं। स्टोर में दवाइयां रखने के उचित प्रबंध भी नहीं है तथा मानकविहीन एवं नकली दवाइयां के वितरण की शिकायतें बराबर सुर्खियों में बनी रहती है। जिला प्रशासन के निर्देश पर औषधि निरीक्षक की टीम ने में टरननगंज बाजार स्थित शिव मेडिकल स्टोर, सुपर मेडिकल स्टोर सहित चुनिंदा स्टोरों की चेकिंग की। इस दौरान औषधि निरीक्षक में के द्वारा एक्सपायरी डेट की दवाइयां चेक करके दवाइयां के सैंपल दिए गए। दवाइयां के बैच नंबर से खरीद बिल से मिलान किया गया। दवाइयां के रखरखाव की हकीकत को भी देखा गया। बताते हैं कि कालपी में औषधि निरीक्षक की दस्तक की खबर सुनकर नकली तथा अधोमानक की दवाइयां बेचने वाले मेडिकल स्टोर के संचालक के द्वारा अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया गया।
What's Your Reaction?