दिल्ली ब्लास्ट के बाद पुलिस ने देर रात चलाया चेकिंग अभियान

Nov 11, 2025 - 19:05
 0  9
दिल्ली ब्लास्ट के बाद पुलिस ने देर रात चलाया चेकिंग अभियान

कोंच (जालौन) दिल्ली में दिन सोमवार देर रात हुए धमाके के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं जिस पर मुख्यमंत्री के आदेश पर नगर में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए पब्लिक प्लेस पर सघन चेकिंग अभियान चलाया रातभर पुलिस टीमों ने रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, होटल, धर्मशालाओं और भीड़भाड़ वाले बाजारों में संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की जांच की।

सीओ परमेश्वर प्रसाद के निर्देशन में पुलिस बल ने मुख्य मार्गों और चौक-चौराहों पर सघन तलाशी अभियान चलाया इस दौरान स्थानीय लोगों से भी सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना पुलिस को देने की अपील की गई।

सीओ ने बताया कि “दिल्ली में धमाके की घटना के बाद पूरे जिले में हाई अलर्ट जारी है सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग और निगरानी बढ़ा दी गई है किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।”

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा के मद्देनजर संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी पुलिस की साइबर टीम नजर बनाए हुए है, ताकि अफवाह फैलाने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

वहीं पुलिस ने लोगों से अपील की है कि शांति बनाए रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या डायल 112 पुलिस को सूचना दें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow