हाँथ ठेला पर लदी एक्सपायरी दबा को एस डी एम ने किया जब्त

कोंच (जालौन) हाँथ ठेला पर लादकर 40 बोरियां एक्सपायरी डेट की दबाएं ठिलिया चालक लादकर मुहल्ला पटेल नगर स्थित पुराने अस्पताल की तरफ जा रहा था तभी नगर पालिका कर्मचारियों ने ठिलिया चालक को रोककर सफाई निरीक्षक हरिशंकर निरंजन को सूचना दी क्योंकि कुछ बोरियां ठिलिया चालक कूड़ा डंपिंग स्थल पर फेंक चुका था मौके पर पहुंचे सफाई निरीक्षक ने फेंकी गयीं बोरियों को चैक किया तो उनमें एक्सपायरी डेट की दबाएं भरी हुईं थीं जिसकी सूचना तत्काल ही उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को दी गयी सूचना पाते ही एस डी एम पुलिस बल के साथ पुराने सरकारी अस्पताल में पहुंच गईं और बोरियों का निरीक्षण कर उनकी जांच के लिए ड्रग इंस्पेक्ट दिव्यानी दुबे को दी और उन्हें जांच के लिए कोंच आने को कहा वहीं हाँथ ठेला पर लदी 35 बोरियों को जब्त कर लिया और हाँथ ठेला चालक से पूंछ तांछ की जा रही है एस डी एम ज्योति सिंह के अनुसार प्रथम दृष्टया किसी मेडीकल स्टोर की दबा लग रही है जो एक्सपायरी स्टॉक से छुटकारा पाने के लिए इन्हें ठिकाने लगाने के लिए छिपाकर फेका जा रहा है जांच के दौरान जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ ड्रैग एंड कास्मेटिक एक्ट के तहत कार्यवाही की बात कही जा रही है।
What's Your Reaction?






