ठेकेदार की मनमानी से डाले जा रहे रोड पर भा कि यू ने जताया विरोध

Nov 11, 2025 - 19:17
 0  52
ठेकेदार की मनमानी से डाले जा रहे रोड पर भा कि यू ने जताया विरोध

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम परेथा में डामरीकरण का कार्य मानक विहीन ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है जिस पर ग्रामीणों ने एतराज जताते हुए मौके पर मौजूद मेट से विरोध करते हुए कहा कि जे सी बी से डामर को उखाड़कर पुनः पुराना डामर ही गड्ढों में क्यों भरबाया जा रहा है लेकिन मेट व लेवर ग्रामीणों की कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं है और उल्टी सीधी भाषा का प्रयोग कर रहा है जिससे ग्रामवासियों एवं ठेकेदार व मेट के बीच लड़ाई झगड़ा हो सकता है जिस पर दिन मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष सुभाष चन्द्र पटेल ने अपने तमाम साथियों के साथ उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को पत्र देते हुए कहा कि ठेकेदार द्वारा बनाई जा रही सड़क का स्टीमेट बोर्ड लगवाकर सही कार्य कराया जाए जिससे हम ग्रामवासी संतुष्ट हो सकें अन्यथा हम लोग उक्त कार्य से असंतुष्ट हैं और इसकी जानकारी ठेकेदार तक अभिलम्ब पहुंचाई जाए इस दौरान विष्णु प्रताप सिंह जगदीश प्रसाद जितेंद्र पटेल मनोज पटेल जितेंद्र सिंह निरंजन सहित तमाम ग्रामीणजन मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow