आगामी 25 अगस्त को स्टाम्प वेंडर्स रहेंगे हड़ताल पर

Aug 23, 2023 - 17:26
 0  124
आगामी 25 अगस्त को स्टाम्प वेंडर्स रहेंगे हड़ताल पर

कोंच(जालौन) ऑल यू पी स्टाम वेंडर्स एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता के आह्वाहन पर आगामी दिनांक 25 अगस्त2023 को प्रदेश भर के 25 हजार वेंडर्स हड़ताल पर रहेँगे जिसमें उन्होंने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को पूर्ण किये जाने की मांग उत्तर प्रदेश सरकार के स्टाम्प एवं निबन्धन मंत्री रविन्द्र जायसवाल से की है जिसमें ई इस्टाम्प पेपर पर आसानी से पहंचाने जाने वाला फीचर्स लगाए जाने की मांग की है क्योंकि स्टॉक होल्डर कारपोरेशन राजस्व क्षति रोकने में सक्षम नहीं है वहीं वेंडर्स का आई डी कार्ड जारी करते हुए एक लाख के सापेक्ष 250 रुपया कमीशन दिलाये जाने की मांग की है वहीं फिजिकल स्टाम्प पेपर एवं ई स्टाम्प पेपर को समानान्तर रखा जाए क्योंकि फिजिकल।स्टाम्प पेपर में राजस्व चोरी की संभावना नहीं है वहीं कोषागार के माध्यम से साफ्टवेयर डवलप करते हुए ई स्टाम्प बिक्री करायी जाए क्योंकि स्टॉक होल्डर कारपोरेशन असुरक्षित है उक्त मांगों को लेकर स्थानीय स्टाम्प वेंडर्स भी आगामी दिन शुक्रवार को हड़ताल पर रहेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow