सरदार पटेल एकता पद यात्रा की भाजपाइयों ने बैठक कर बनाई रणनीति
कोंच (जालौन) क्षेत्र में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में निकाली जाने वाली एकता पद यात्रा को सफल बनाने के लिए भाजपा नेताओं ने दिन शनिवार को बैठक आयोजित की यह बैठक विधायक मूलचन्द्र निरंजन के आवास पर भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित के नेतृत्व में संपन्न हुई जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक में पद यात्रा की तैयारियों मार्ग सुरक्षा व्यवस्था और जनसम्पर्क अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा की गई जिसमें जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित ने कहा कि सरदार पटेल देश की एकता और अखंडता के प्रतीक हैं इसलिए पद यात्रा का उद्देश्य समाज में एकता का संदेश देना है इसी कड़ीं में विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने सभी कार्यकर्ताओं से इस आयोजन को ऐतिहासिक एवं अनुशासित रूप से सफल करने का आह्वान किया।
एकता पद यात्रा ग्राम पड़री स्थित अभिलाषा पैलेस से प्रारंभ होकर सदभाव मंडपम हाटा तक निकाली जाएगी पद यात्रा में सभी मोर्चों प्रकोष्ठों और मंडलों के कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की गयी कार्यकर्ताओं को मार्ग में विभिन्न स्थानों पर स्वागत जलपान व सहायता केंद्र बनाए जाने के निर्देश भी दिए गए वहीं पद यात्रा के माध्यम से युवाओं व्यापारियों किसानों और आम नागरिकों को सरदार पटेल के विचारों से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा बैठक के अंत में सभी पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से पद यात्रा को शांतिपूर्ण भव्य और सफल बनाने का संकल्प लिया इस अवसर पर विधान सभा संयोजक ज्योतिष सिंह कुरौती सरदार पटेल एकता मार्चजिला संयोजक रामजी राजावत पालिकाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता भाजपा नगर अध्यक्ष अंजू अग्रवाल अनिल कपूर महेंद्र सोनी लला सतेंद्र पटेल शीलू,गौरी चबोर,सुनील कांत तिवारी बाबू राम पाल साकेत शाण्डिल्य, आशीष पोरवाल पंकज निरंजन शिवसिंह कुशवाहा मनीष नगरिया,प्रदीप वर्मा ओमप्रकाश कुशवाहा सौरभ पुरवार अभिनव गलहोत सहित तमाम भाजपाई मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
