तहसील के ग्राम अंडा में जलभराव की समस्या का हुआ समाधान

Nov 15, 2025 - 18:41
 0  62
तहसील के ग्राम अंडा में जलभराव की समस्या का हुआ समाधान

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम अंडा में लंबे समय से बनी जलभराव की समस्या का समाधान कर दिया गया है पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद तालाब ओवरफ्लो होने से पूरे गांव में पानी भर गया था जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। 

ग्रामीणों की शिकायत पर उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया उल्लेखनीय है कि एसडीएम ज्योति सिंह गांव की गलियों में मोटरसाइकिल से होकर पहुँचीं और पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया उन्होंने मौके पर मौजूद कर्मियों की कार्यशैली नोट की और अधीनस्थ अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि गांव की सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए इसके लिए पत्राचार के माध्यम से भी संबंधित विभागों को कार्यवाही के निर्देश भेजे जा रहे हैं।

   वहीं मौके पर ही एसडीएम ने बीडीओ कोंच पुलिस टीम लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षकों के साथ निरीक्षण कर जेसीबी से नाला खुदवाकर पानी निकासी की व्यवस्था कराई जिससे कुछ ही समय में जलभराव समाप्त हो गया और पानी निकलते ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली वहीं एसडीएम ने बताया कि यह समस्या का अस्थायी समाधान है स्थायी निस्तारण के लिए बीडीओ कोंच को पक्का नाला निर्माण कराने हेतु पत्र भेजा जा रहा है ताकि भविष्य में इस प्रकार की समस्या दोबारा न हो।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow