बाइक सवार की बाइक में टक्कर मारने से बुजुर्ग की हुई मौत
कोंच (जालौन) पंचानन चौराहा के पास दिन शनिवार को दोपहर के समय एक बाइक चालक ने दूसरी बाइक सवार के पीछे से टक्कर मार दी जिससे आगे वाले बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदेवरा निवासी गणेशाराम पुत्र बसोरे उम्र करीब 75 वर्ष कोंच आने के लिए ग्राम के बाहर बनी पुलिया पर बाहन के इंतजार में बैठा था तभी ग्राम अटा निवासी कृपाल सिंह पुत्र बृजमोहन वहां से निकला और उसने गणेश राम को लिफ्ट मांगने पर अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा लिया और कोंच के लिए चल दिया जैसे ही कृपाल सिंह पंचानन चौराहे के पास आया तभी दूसरे बाइक चालक ने पीछे से उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक संतुलन खो बैठा और सड़क पर गिर गया जिसमें बुजुर्ग गणेशाराम की मौके पर ही मौत हो गई और कृपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और मृतक का शव कब्जे में लेकर परिवारजनों को सूचना दी और विधिक कार्यवाही करते हुए पोष्ट मार्टम के लिए भेज दिया वहीं पुलिस हादसे की जांच करते हुए टक्कर मारने वाले बाइक चालक की तलाश में जुट गई है।
What's Your Reaction?
