नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग—किसानों को आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण शुरू
कोंच (जालौन) नदीगांव रोड स्थित ब्लॉक सभागार में दिन मंगलवार को नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग (NMNF) योजनांतर्गत क्लस्टर में चयनित किसानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें किसानों को प्राकृतिक खेती के विभिन्न आयामों पर विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम में मंचासीन मुख्य अतिथियों में एसएमएस इंद्रपाल सिंह एडीओ एजी हरीश निरंजन रामप्रकाश सेन (गोदाम प्रभारी) रामजीवन मिश्र एवं चेतन प्रकाश उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत किसानों को प्राकृतिक खेती के महत्व और इससे होने वाले आर्थिक व पर्यावरणीय लाभों की जानकारी के साथ हुई इस दौरान कृषि विभाग के रामजीवन मिश्र ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्राकृतिक खेती भविष्य की आवश्यकता है क्योंकि इससे मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है रासायनिक लागत घटती है और फसल की गुणवत्ता भी बेहतर होती है उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे इस प्रशिक्षण का पूरा लाभ उठाएं तथा इसे अपनी खेती में अपनाकर अन्य किसानों को भी प्रेरित करें।
इस अवसर पर क्लस्टर से जुड़े किसान—कृष्ण कुमार मिश्रा जयप्रकाश घुसिया सीता तिवारी घुसिया राजेश कुमार सीकरी रामकरन सतोह रामबाबू ओमकार कमतरी रानी गुड्डी भदेवरा बब्बू राजा दशरथ सिंह गोविंद सिंह (पचीपुरा कला) आनंद कुमार व वीरेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञ प्राकृतिक खाद तैयार करने जैविक कीट नियंत्रण बीज उपचार और लागत-लाभ विश्लेषण जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी देंगे।
What's Your Reaction?
