डाढ़ी घटना पर मायके पक्ष ने लगाए गम्भीर आरोप
कोंच (जालौन) दिन सोमवार को ग्राम डाढ़ी ने ज्वलन शील तेल डालकर आग लगाने पर माँ सहित दो पुत्रियों की मौत हो गयी थी जिसमें मृतका के मायके वालों ने दिन मंगलवार को पहुंचकर हंगामा करते हुए ससुराल पक्ष के ऊपर गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया कि देवर पति और सास ने मिलकर डीजल डालकर जलाकर मार दिया है और सोमवार को ही हमारी मौजूदगी में अंतिम संस्कार किये जाने की बात हुई थी लेकिन ससुरालीजनों ने बगैर जानकारी दिए ही रात में ही अंतिम संस्कार कर दिया जैसे ही हंगामा की खबर पुलिस को मिली तो मौके पर एस एस आई विमलेश कुमार सुरही चौकी प्रभारी सतपाल सिंह दलबल के साथ पहुंच गए और मामले को शांत कराया वहीं मृतका के भाई शिवम ने पुलिस को बताया कि यह ससुराल पक्ष के द्वारा घटित घटना है और हम तहरीर देकर कार्यवाही की मांग करते हैं।
What's Your Reaction?
