एबीवीपी व भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
कोंच( जालौन) लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं द्वारा अधिक से अधिक भाग लेने के लिए मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नगर के ए बीवीपी कार्यकर्ताओ व भारत विकास परिषद के संयुक्त मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया रैली को उपजिलाधिकारी सुशील कुमार व पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस मौके पर एस डी एम सुशील कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव एक महापर्व है इसमें छोटे बड़े अमीर गरीब सब बराबर होते है और उन्हें अपने हक की लड़ाई का सबसे बड़ा अस्त्र यही है अपना मतदान काफी कीमती होता हैं जिससे सरकार उनके मन मुताबिक बनती है उन्होंने कहा पहले मतदान करे फिर जलपान करे यह रैली नगर के एस आर पी इंटर काले से प्रारम्भ हुई जो नगर के मुख्य मार्ग रेलवे फाटक सागर चौकी चन्दकुआ चौराहा अमर चन्द्र इंटर कालेज होते हुए सरोजनी नायुडु पार्क पहुची जहा पर इसका समापन किया गया वही रैली में एन सी सी के छात्र भी मौजूद रहे वही मौजूद पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा की इसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवा बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और मतदान अवश्य करे इससे स्वस्थ्य एवं मजबूत राष्ट्र का निर्माण हो सके उन्होंने छात्र छात्रओं को निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर स्वतंत्रता पूर्वक चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया रैली के दौरान छात्रो ने मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो का उद्घोष किया रैली के दौरान छात्रो ने अपने हाथों में तख्तियां पकड़ी हुई थी जिसमे मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए मतदाता जागरूकता सम्बंधित विभिन्न नारे लिखे हुए थे इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं में नगर अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव लोकेश कुमार
ए बीवीपी से शिव श्रीवास्तव प्रांत कार्यकारिणी सदस्य ऋषि त्रिपाठी तहसील संयोजक प्रखर शर्मा नगर सह मंत्री अंकित पटेल, आकाश पांडेय, अंकित सुमित यादव आकाश राठौर,हनी अग्रवाल,विकास पटेल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे वही भारत विकास परिषद से अध्यक्ष बब्बू राजा नरी पूर्व अध्यक्ष मयंक मोहन गुप्ता
राजीव रेजा वीरेंद्र सिंह निरंजन श्री कांत गुप्ता पी ड़ी चन्देरिया शिव प्रसाद निरंजन डॉक्टर आलोक निरंजन पिंटू फुलैला रवि यादव दिनेश सोनी घूरा प्रभंजन गर्ग एस आर पी इंटर कालेज एन सी सी प्रभारी विजय वर्मा बालिका विद्या मंदिर से विवेक तिवारी सरला मिश्रा प्रभा गुप्ता राधा दुबे आकांक्षा विनय झा रवि कुमार एस टी के से कुलदीप अग्रवाल रुक्सार रँगरेज ज्योति निरंजन पायल शर्मा नेहा अरविंद प्रजापति सहित लोग मौजूद रहे समापन पर पानी की व्यवस्था में रामराजा निरंजन लगे रहे।
What's Your Reaction?