*शत प्रतिशत फॉर्म वितरण के बाद भी एस आई आर की गति धीमी,BDO ने दिए जल्द प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश

Nov 20, 2025 - 18:39
 0  82
*शत प्रतिशत फॉर्म वितरण के बाद भी एस आई आर की गति धीमी,BDO ने दिए जल्द प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश

कोंच (जालौन) विकासखंड के ग्राम सामी में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की गति धीमी होने पर खंड विकास अधिकारी (BDO) प्रशांत कुमार यादव ने चिंता व्यक्त करते हुए बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को जल्द से जल्द प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बी डी ओ प्रशांत कुमार यादव ने दिन गुरुबार को ग्राम सामी पहुंचकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का औचक निरीक्षण किया उन्होंने पाया कि ग्राम में शत प्रतिशत मतदाता फॉर्मों का वितरण कर दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद अब तक मतदाताओं द्वारा भरकर जमा किए गए फॉर्मों की संख्या सिर्फ 350 है।

कार्य की धीमी गति पर बी डी ओ ने मौके पर उपस्थित बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि फॉर्म वितरण के बाद अब यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी मतदाता जल्द से जल्द अपने फॉर्म भरकर जमा करें उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि "प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण कर ली जाए अगर इस कार्य में कोई दिक्कत या बाधा आती है तो मुझे तुरंत सूचित करें।"

इस निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान आनंद पचौरी, सुपरवाइजर राजकुमार झा, बीएलओ नाथूराम वर्मा, और बीएलओ शशिप्रभा सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow