पैसे के बदले मिली मारपीट पानी पूरी वाले ने पुलिस को सुनाया दुखड़ा

Jun 2, 2025 - 18:23
 0  101
पैसे के बदले मिली मारपीट पानी पूरी वाले ने पुलिस को सुनाया दुखड़ा

कोंच (जालौन) मोहल्ला गोखले नगर निवासी अमित प्रजापति पुत्र जयराम ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मैं पानी पुरी का ठेला लगाता हूं घटना दिनांक 1 जून 2025 की है जब मैं मोहल्ला सुभाष नगर में पानी पुरी का ठेला पर अपनी दुकान दारी कर रहा था तभी UP92J8451 मोटरसाइकिल सवार अज्ञात चार लोग आए और मुझे पानी पुरी खाकर चलने लगे जब मैंने उनसे पैसे मांगे तो उन्होंने गाली गलौज करते हुए मेरे साथ मारपीट की और दुकानदारी के लगभग 8 सौ रुपये छीन कर ले गए जाते-जाते जान से मारने की भी धमकी दे गए अमित ने पुलिस से समुचित कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow