भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा नाला, जिम्मेदार मौन

Nov 21, 2025 - 18:55
 0  130
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा नाला, जिम्मेदार मौन

कोंच (जालौन) कांशीराम कालौनी से महंत नगर तिराहा तक नगर पालिका परिषद द्वारा 15 वें वित्त आयोग के अंतर्गत 30 लख रुपए की लागत से पक्का नल का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन गुणवत्ता विहीन नाला निर्माण होने के कारण यह दिन गुरुवार की देर शाम को धडाम हो गया जिससे गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लग गया।

          पिंडारी रोड स्थित महंत नगर तिराहा से 2 मीटर चौड़ाई युक्त एवं 200 मी लंबाई वाले नाले का निर्माण नगर पालिका परिषद के द्वारा 15 वें वित्त आयोग से कराया जा रहा है लेकिन निर्माण में मानकों की अनदेखी पहले दिन से ही की जा रही है और नाले में भरा पानी निकालने की बजाय आर सी सी का बेड डालकर दीवाल खड़ी की जा रही हैं और वह दीवाल भी गुणवत्ता विहीन होने के कारण कब तक नाले को सुरक्षा दे पाएगी यह कहना बहुत मुश्किल है लोगों द्वारा यह भी आशंका जताई जा रही है कि किसी भी वक्त यह नाला पूर्ण रूप से धंस जाएगा क्योंकि कभी भी मानक के अनुरूप इसमें सामग्री नहीं लगाई जा रही है और हुआ भी वही की नाले की कुछ दीवाल धड़ाम हो गई और आर सी सी वेडिंग पानी में धस गई जिस पर लोगों में काफी नाराजगी है और नगर पालिका की कार्य शैली को लेकर पूरे निर्माण की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग कर रहे हैं जब उक्त के संबंध में नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी मोनिका उमराव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नाला की कुछ दीवाल टेढ़ी थी और नल को आगे पुलिया तक बढ़ाया जाना था जिस पर टेढ़ी दीवाल को मेरे एवं आभार अभियंता द्वारा तोड़कर दोबारा बनाए जाने का निर्देश दिया गया है कोई भी नाल गुणवत्ता भी नहीं बन रहा है क्योंकि मेरे बराबर अभियंता के द्वारा निर्माण कार्य में लगातार नजर रखी जाती है और गुणवत्ता विहीन पाए जाने पर नोटिस देकर कड़ाई संस्था से सही निर्माण कराया जाता है औऱ इसका भुगतान गुणबत्ता युक्त होने पर ही किया जाता है।

            अधिशासी अधिकारी के कथन के अनुसार नाला गुणवत्ता युक्त बनाया जा रहा है अगर भविष्य में नाला बैठता है या इसकी दीवाल ढह जाती है तो इसकी जिम्मेदारी इन्हीं सक्षम अधिकारियों द्वारा तय की जाएगी अब देखना है कि इस निर्माण की खराब स्थिति में वर्तमान में पदस्थ अधिकारी जिम्मेदारी लेते हैं या फिर बचने का कोई बहाना बनाकर निकल जाते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow