मिशन शक्ति अभियान" के तहत छात्राओं और महिलाओं को किया गया जागरूक
कोंच (जालौन) मुहल्ला सुभाष नगर स्थित शैक्षणिक संस्था नाथूराम पुरोहित बालिका इंटर कॉलेज में दिन मंगलवार को "मिशन शक्ति अभियान" के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह व प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय द्वारा छात्राओं और महिलाओं को सरकार द्वारा चलाए जा रहीं विभिन्न योजनाओं और हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई जिसमे
महिला हेल्पलाइन नंबर 181,वूमेन पावर लाइन नंबर 1090,आपातकालीन नंबर 112,स्वास्थ्य सेवा नंबर 102,
एंबुलेंस नंबर 108,चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098,
साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930,मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 आदि के बारे में बिस्तार पूर्वक बताया इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रेम मिश्रा, संजू यादव, डॉक्टर वंदना, रेखा शर्मा, नीरज कुमार, पंकज वर्मा, शादाब वसीम, देवेंद्र कुमार और मुनीष चतुर्वेदी समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं और महिलाओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था, ताकि वे विभिन्न आपातकालीन स्थितियों में त्वरित और प्रभावी सहायता प्राप्त कर सकें।
What's Your Reaction?