दबंगई के बल पर खाद्यान्न की बोरियां ले जाने का कोटेदार ने लगाया आरोप
कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिमरिया निवासी मोहम्मद सफी पुत्र आस मोहम्मद ने दिन शुक्रवार को पुलिस क्षेत्राधिकार परमेश्वर प्रसाद को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 20 नवंबर 2025 समय करीब 11:00 बजे दिन की है जब मैं अपनी राशन कोटे की दुकान पर सामग्री का वितरण कर रहा था तभी ग्राम के ही निवासी नरेंद्र कुशवाहा पुत्र बारेलाल आ गए और मुझे दबंगई दिखाते हुए अपने हिसाब से गल्ला बटवाए जाने की बात कही और न मानने पर झूठी शिकायत करते हुए परेशान करने की भी बात कही और उक्त ने जबरन एक बोरी गेहूं व एक बोरी चावल अपनी मोटरसाइकिल पर रख लिया और भाग गया कोटेदार ने पुलिस क्षेत्राधिकार से उक्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
What's Your Reaction?
